समस्तीपुरः स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जिले के खानपुर में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब तक चालू नहीं हो सका है. जबकि यहां 30 बेड के अस्पताल के लिए एक हाईटेक बिल्डिंग बनकर पूरी तरह तैयार है. निर्देश के बाद भी पुराना पीएचसी यहां शिफ्ट नहीं हुआ. जिसकी वजह से मरीजों का इलाज खंडरनुमा भवन में ही चल रहा है.
शिफ्ट करने का दिया जा चुका है आदेश
दरअसल, करीब 3 करोड़ 20 लाख की लागत से खानपुर प्रखंड में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. निर्माण के लगभग आठ महीने बीतने को हैं. लेकिन अब तक यह अस्पताल चालू नहीं किया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार इस नए अस्पताल में खानपुर पीएचसी को शिफ्ट करने का आदेश भी दिया जा चुका है.
ऑन कैमरा नहीं बोल रहे वरीय प्रबंधक
वैसे इस मामले पर खानपुर पीएचसी से जुड़े वरीय प्रबंधक ऑन कैमरा कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. लेकिन ऑफ कैमरा यह जानकारी जरूर दी गई की इस नए अस्पताल में अब तक बिजली की व्यवस्था, बाउंडरीवॉल आदि नहीं हो पाया है. जिससे अब तक अस्पताल को चालू नहीं किया जा सका है. स्वास्थ्य विभाग की इस सुस्ती पर अब समाज के लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं.