बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में भड़के कन्हैया, कहा- गिरिराज सिंह जैसे लोगों को नहीं माने अपना बॉस - Jan Gana Mana Yatra of Kanhaiya Kumar

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन-गण-मन यात्रा के तहत समस्तीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सीएए, एनआरसी, एनपीआर को लेकर कहा कि सभी लोग जाति धर्म के नाम पर लोगों को बाटने की साजिश कर रहे हैं.

kanhaiya kumar
kanhaiya kumar

By

Published : Feb 19, 2020, 8:59 PM IST

समस्तीपुर:जन-गण-मन यात्रा के तहत कन्हैया कुमार बुधवार को समस्तीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सीएए, एनआरसी, एनपीआर को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला. साथ ही कन्हैया कुमार ने सभा में पहुंचे लोगों से एकजुट होकर इस लड़ाई लड़ने की अपील की.

इस दौरान जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने इशारों-इशारों में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह पर भी निशाना साधा. कन्हैया ने सभी आईएएस, आईपीएस अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को आप लोग बॉस कहना छोड़ दें.

जन-गण-मन यात्रा के तहत समस्तीपुर पहुंचे कन्हैया कुमार

गिरिराज सिंह पर किया कटाक्ष
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने बिना नाम लिए हुए गिरिराज सिंह के उस फोन कॉल की चर्चा की, जिसमें बीजेपी नेता बेगूसराय के एसपी को खरी-खोटी सुना रहे थे. जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में आयोजित सभा में मौजूद पुलिस अफसर की तरफ मुखातिब होकर कन्हैया ने कहा कि मैंने भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की है. इसलिए मुझे मालूम है कि डीएम, एसपी बनना कितना कठिन होता है. आप लोग ऐसे नेता को बॉस कहना छोड़ दीजिए.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

बिहार सरकार पर साधा निशाना
सभा में आगे कन्हैया कुमार ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी लोग जाति धर्म के नाम पर लोगों को बाटने की साजिश कर रहे हैं. जबकि इतिहास का ज्ञान किसी को नहीं है. इस दौरान कन्हैया के सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पूरा मैदान पुलिस छावनी में तब्दील था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details