समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में कोरोना तेजी से फैल रहा है (Samastipur Corona Update). एक दिन में 196 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में एक्टिव केस में जहां तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं, समस्तीपुर जिले का कल्याणपुर प्रखंड कोरोना का हॉटस्पॉट (Kalyanpur Block is Hotspot of Corona in Samastipur) बन गया है.
ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर बोले RJD नेता मृत्युंजय तिवारी- 'बिहार में कभी भी हो सकता है खेला'
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कोरोना कहर बरपाने लगा है. जिला जनसंपर्क विभाग के ताजे आंकड़ों के अनुसार, रविवार को यहां 196 केसों की पुष्टि हुई है. वहीं, जिले के कल्याणपुर प्रखंड में एक साथ 116 केस मिलने से हड़कंप मचा है. आंकड़ों के अनुसार, जिले में एक्टिव मामला 297 पर पहुंच गया है. कल्याणपुर में सर्वाधिक 119 एक्टिव केस है. समस्तीपुर शहरी क्षेत्रों में 54 एक्टिव मामले हैं. वहीं, बीते चौबीस घंटे के अंदर यहां 8 हजार 595 संदिग्धों की जांच की गई है.
बीते चौबीस घण्टे में महज तीन मरीजों ने कोरोना को मात दिया है. वहीं जिले का पाजिटिविटी दर 2.28 है. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona update Bihar) के रोज मिलने वाले मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या अब पांच हजार को पार कर गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5022 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16,897 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में ओमीक्रोन ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-जगदानंद सिंह के ऑफर पर BJP का पलटवार- 'पाप का प्रायश्चित कर NDA में आएं, हम देंगे सम्मान'