समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर में एक जीविका दीदी की पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. खबर के मुताबिक जीविका के समूह का कर्ज बकाया वसूल करने गई जीविका समूह प्रमुख को लोगों ने मारपीट (Jeevika Didi Injured by Beating ) कर जख्मी कर दिया. जीविका प्रमुख महिला को सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इस मामले में मुफस्सिल थाने में एक आवेदन दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आधारपुर गांव की घटना आधारपुर गांव की है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: गवाही देने से इंकार करने पर दबंगों ने महिलाओं के साथ की मारपीट
जीविका समूह का बकाया मांगने पर की पिटाईः पुलिस ने बताया कि बंगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली जीविका समूह की प्रमुख विनीता देवी सदस्य साथियों के साथ मुफस्सिल थाने के आधारपुर गांव की राजो देवी के घर बुधवार सुबह 40 हजार रुपए बकाया राशि वसूल करने पहुंची थी. राजो लंबे समय से उठाया गया कर्ज का सूद अथवा मूलधन राशि वापस नहीं कर रही थी. इस दौरान समूह की महिलाओं को देख वह आपे से बाहर आ गई और अपने परिजनों के साथ मिलकर विनीता की पिटाई शुरू कर दी. इससे विनीता गंभीर रूप से जख्मी हो गई. पिटाई के दौरान उनके सहयोगी सदस्यों को चोट लगी. इस घटना के बाद विनीता के साथ गए समूह के सदस्यों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया.