बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: समूह से लिया था कर्ज, जब रकम वसूलने गई जीविका दीदी तो कर दी पिटाई

समस्तीपुर में जीविका समूह से लिए गए कर्ज को वसूल करने गई जीविका दीदी की बकायेदारों ने जमकर पिटाई (Jeevika Didi Beaten up in Samastipur) कर दी. मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. पढ़ें पूरी खबर

समस्तीपुर में जीविका दीदी की पिटाई
समस्तीपुर में जीविका दीदी की पिटाई

By

Published : Sep 22, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 9:57 AM IST

समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर में एक जीविका दीदी की पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. खबर के मुताबिक जीविका के समूह का कर्ज बकाया वसूल करने गई जीविका समूह प्रमुख को लोगों ने मारपीट (Jeevika Didi Injured by Beating ) कर जख्मी कर दिया. जीविका प्रमुख महिला को सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इस मामले में मुफस्सिल थाने में एक आवेदन दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आधारपुर गांव की घटना आधारपुर गांव की है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: गवाही देने से इंकार करने पर दबंगों ने महिलाओं के साथ की मारपीट

जीविका समूह का बकाया मांगने पर की पिटाईः पुलिस ने बताया कि बंगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली जीविका समूह की प्रमुख विनीता देवी सदस्य साथियों के साथ मुफस्सिल थाने के आधारपुर गांव की राजो देवी के घर बुधवार सुबह 40 हजार रुपए बकाया राशि वसूल करने पहुंची थी. राजो लंबे समय से उठाया गया कर्ज का सूद अथवा मूलधन राशि वापस नहीं कर रही थी. इस दौरान समूह की महिलाओं को देख वह आपे से बाहर आ गई और अपने परिजनों के साथ मिलकर विनीता की पिटाई शुरू कर दी. इससे विनीता गंभीर रूप से जख्मी हो गई. पिटाई के दौरान उनके सहयोगी सदस्यों को चोट लगी. इस घटना के बाद विनीता के साथ गए समूह के सदस्यों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस कर रही मामले की जांचः इस घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना को दी गई. थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना आधारपुर गांव की है. जीविका प्रमुख विनीता देवी को सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इस मामले में मुफस्सिल थाने में एक आवेदन दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली जीविका समूह की प्रमुख विनीता देवी सदस्य साथियों के साथ मुफस्सिल थाने के आधारपुर गांव की राजो देवी के यहां बुधवार सुबह 40 हजार रुपए बकाया राशि वसूल करने पहुंची थी. समूह की महिलाओं को देख वह आपे से बाहर आ गई और अपने परिजनों के साथ मिलकर विनीता की पिटाई शुरू कर दी.

"घटना आधारपुर गांव की है. जीविका प्रमुख विनीता देवी को सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इस मामले में मुफस्सिल थाने में एक आवेदन दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है " -प्रवीण कुमार मिश्रा , थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना

ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर: दबंगों ने की महिला की पिटाई, घर में भी लगा दी आग

Last Updated : Sep 22, 2022, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details