बिहार

bihar

समस्तीपुरः JDU विधायक राजकुमार राय ने हसनपुर सीट से भरा पर्चा, कहा- विकास कार्यों पर मांगेंगे वोट

By

Published : Oct 13, 2020, 5:30 AM IST

नामांकन के बाद विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को लेकर वह जनता के बीच जाएगे और एक बार फिर से मौका मांगेंगे.

राजकुमार राय
राजकुमार राय

समस्तीपुरः जिले के चर्चित विधानसभा सीट हसनपुर से वर्तमान विधायक राजकुमार ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. राजकुमार एनडीए की ओर से जेडीयी प्रत्याशी है. नामांकन के दौरान भारी संख्या में उनकी समर्थक मौजूद थे. जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. रविंद्र कुमार रवि और अरविंद कुमार सिंह राजकुमार के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में मौजूद थे.

नामांकन के बाद विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को लेकर वह जनता के बीच जाएगे और एक बार फिर से मौका मांगेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में विकास कार्य हुए हैं. जिससे आधार पर वोट देने की अपील करूंगा. उन्होंने कहा कि वह एनडीए की ओर से मजबूत दावेदार है.

देखें वीडियो

आरजेडी से तेज प्रताप होंगे उम्मीदवार
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हसनपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. उनके इस सीट से मैदान में उतरने की वजह से इस सीट पर लोगों की रुचि बढ़ गई है. वह बुधवार को पर्चा दाखिल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details