समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच अब अधिक से अधिक आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, समस्तीपुर रेल डिवीजन ने भी सात स्टेशनों पर आइसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारी शुरू की है. रेल मंडल के सीनियर डीसीएम और जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार समस्तीपुर जंक्शन समेत दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा, कटिहार और चंपारण के दो स्टेशनों पर आइसोलेशन सेंटर बनने जा रहे हैं.
जिलों के सिविल सर्जन होंगे नोडल अधिकारी
प्रत्येक चयनित स्टेशन पर ट्रेन के 20-20 कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा. वैसे एक कोच में महज 16 संक्रमित मरीज एडमिट रहेंगे. इस स्पेशल आइसोलेशन वार्ड के प्रत्येक पांच कोच के बाद एक ऐसी कोच लगाया जायेगा, जिसमें डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मी के रहने और जरूरी चीजों की व्यवस्था होगी. वैसे इस स्पेशल आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी सम्बंधित जिलों के सिविल सर्जन होंगे, जो कोविड -19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल को लेकर जबावदेह होंगे.
बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के करीब
स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,667 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 967 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 173 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.