समस्तीपुर:जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अप्रैल से ही सभी सुविधाओं से लैस कोच समस्तीपुर जंक्शन पर खड़ा है. लेकिन अब तक यहां एक भी मरीज को एडमिट नहीं किया गया है.
256 बेड का आइसोलेशन कोच
जिले में अब तक 2 हजार 371 से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. वैसे कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए 256 बेड का आइसोलेशन कोच अप्रैल से ही समस्तीपुर जंक्शन पर खड़ा है. एक तरफ जहां 900 से ज्यादा संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं जंक्शन पर खड़ा स्पेशल आइसोलेशन कोच बेकार पड़ा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हाजीपुर रेलवे मुख्यालय के आदेश पर यह आइसोलेशन कोच तैयार किया गया है. वैसे इस कोच का उपयोग जिला प्रशासन को करना है. रेलवे को सिर्फ इस आइसोलेशन कोच में सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराना है.
बेकार पड़ा है वार्ड
बता दें समस्तीपुर रेल डिवीजन के समस्तीपुर जंक्शन, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल आदि स्टेशनों पर यह आइसोलेशन वार्ड अप्रैल से ही खड़ा है. समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर भी बिना इस्तेमाल के 16 बोगियों में बने 256 बेड का आइसोलेशन वार्ड बेकार पड़ा है.