समस्तीपुर: कोरोना मरीजों के देखरेख के लिए कई जगहों पर ट्रेन के कोच का इस्तेमाल आइसोलेशन वार्ड के रुप में किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर समस्तीपुर रेल डिवीजन भी समस्तीपुर जंक्शन, दरभंगा, सहरसा व रक्सौल स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों के स्लीपर क्लास की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी में जुट गया है.
समस्तीपुर रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम व जनसपंर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि, कोरोना के खिलाफ रेल डिवीजन अपनी तैयारी में जुटा है. रेल बोर्ड के निर्देशानुसार पहले चरण में समस्तीपुर रेल डिवीजन ट्रेन कि दस बोगियों में आइसोलेशन वार्ड बनाने जा रहा. इसमें समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी विभिन्न ट्रेनों के तीन बोगियों का चयन किया गया है.
कई स्टेशनों का हुआ चयन
सरस्वती चंद्र ने बताया कि इसके अलावा सहरसा, दरभंगा, रक्सौल स्टेशनों पर खड़ी कई गाड़ियों के बोगियों का चयन किया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार, रेलवे का स्वास्थ्य विभाग बोगियों में मरीजों कि सुविधा के लिए संसाधन जुटाने में लग गया है.
आइसोलेशन वार्ड बनाने में जुटा समस्तीपुर रेल मंडल एक बोगी में सिर्फ 6 से 7 मरीज
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे 263 ट्रेन के बोगियों को आइसोलेशन वार्ड बनाने में जुटा है. समस्तीपुर रेल मंडल लगभग 100 मरीजों के आइसोलेशन वार्ड को लेकर पहले चरण में अपनी तैयारी में जुट गया है. एक बोगी में सिर्फ 6 से 7 मरीजों को ही रखा जायेगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.