बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः प्रखंड स्तर पर बनेंगे आइसोलेशन सेंटर, DM ने दिए जगह चिह्नित करने के निर्देश - डीएम शशांक शुभंकर

डीएम शशांक शुभंकर ने वीसी के माध्यम से सभी प्रखंडों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए जगह चिह्नित करें.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jun 17, 2020, 5:18 PM IST

समस्तीपुरः डीएम शशांक शुभंकर ने वीसी के जरिए सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

प्रखंड पर बनेंगे आइसोलेशन सेंटर
डीएम ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को प्रखंड स्तरीय आइसोलेशन सेंटर के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा. जहां कोरोना संक्रमितों को रखा जाएगा. बीडीओ इन सेंटरों पर एक सुपरवाइजरी स्टाफ प्रतिनियुक्त करेंगे. जिनकी जिम्मेदारी आइसोलेशन सेंटरों में आवासित लोगों के लिए मास्क, ससमय भोजन और साफ-सफाई सुनिश्चित करानी होगी.

प्रखंड स्तरीय आइसोलेशन सेंटरों में भोजन, साफ-सफाई, मास्क और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सुनिश्चित करेंगे. साथ ही यहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित थाने से पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया जाएगा.

बैठक में शामिल अधिकारी

रोजाना होगी स्वास्थ्य की जांच
प्रखंड स्तरीय आइसोलेशन सेंटरों पर दैनिक स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों की टीम आएगी. जो वहां रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेगी. बता दें कि बैठक के दौरान समाहरणालय के वीसी कक्ष में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए सभी कोषांगों के प्रभारी अधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details