बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: होम आइसोलेट मरीजों के लिए शुरू किया गया आइसोलेशन केअर केंद्र - समस्तीपुर में सौ हैं मरीज होम आइसोलेशन

समस्तीपुर जिले में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन केयर केंद्र शुरू किया गया है. मरीजों को परामर्श देने के लिए 24 घंटों के लिए टॉल फ्री नम्बर जारी किया गया है. इसके लिए डॉक्टर और कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

etv bharat
समस्तीपुर में मरीजों के लिए शुरू किया गया आइसोलेशन केअर केंद्र.

By

Published : Jul 25, 2020, 5:38 PM IST

समस्तीपुर:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच सौ से अधिक संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है. इन मरीजों के लिए इमरजेंसी में बेहतर डॉक्टरी सहायता को लेकर उठ रहे सवालों को देखते हुए समस्तीपुर जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन केयर केंद्र को शुरू किया है. इसको लेकर 24 घंटे काम करने वाले टॉल फ्री नम्बर 06274-225065 जारी किया है.

24 घन्टे लगाई गई डॉक्टरों की ड्यूटी
जानकारी के अनुसार डीएम कार्यालय में शुरू हुए इस केयर सेंटर में 24 घंटे डॉक्टर और कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जंहा अब होम आइसोलेट मरीज किसी भी इमरजेंसी में टॉल फ्री नम्बर के जरिए डॉक्टरी सलाह और अन्य मदद ले सकते हैं.

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि संक्रमितों को सही सलाह और उपचार वक्त पर मिले. वैसे देखना होगा की होम आइसोलेट मरीज के लिए यह केयर सेंटर कितना उपयोगी साबित होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details