समस्तीपुर: समस्तीपुर डाक मंडल को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सबसे अधिक खाता खोलने के मामले में तीसरा स्थान मिला है. जबकि राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. दरअसल, पिछले दिनों देश के सभी पोस्ट पेमेंट बैंक में मेगा लॉगिन दिवस मनाया गया था. इस मौके पर अधिक से अधिक खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें समस्तीपुर डाक मंडल को देश में तीसरा स्थान मिला था.
समस्तीपुर: IPB में खाता खोलने को लेकर जिला डाकघर का देशभर में तीसरा स्थान, राज्य में रहा अव्वल - SAMSTIPUR ipb news
डाक प्रमंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रधान डाकघर में स्थित पोस्ट पेमेंट बैंक ने एक दिन में 14 हजार 778 खाता खोल राष्ट्रीय स्तर पर अपना अलग पहचान बनाया है. उन्होंने कहा कि देश में जिला डाकघर ने खाता खोलने के मामले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि राज्य में पहला स्थान रहा था.
![समस्तीपुर: IPB में खाता खोलने को लेकर जिला डाकघर का देशभर में तीसरा स्थान, राज्य में रहा अव्वल IPB में खाता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5911344-530-5911344-1580479790384.jpg)
'एक दिन में खोले गए 15 हजार खाते'
इस मामले पर ईटीवी भारत संवाददता से बात करते हुए समस्तीपुर डाक प्रमंडल के जनसंपर्क अधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान डाकघर में स्थित पोस्ट पेमेंट बैंक ने एक दिन में 14 हजार 778 खाता खोल राष्ट्रीय स्तर पर अपना अलग पहचान बनाया है. डाक प्रमंडल का बीते लॉगिन दिवस पर आंकड़ा 7 हजार 496 रहा था. उन्होंने कहा कि देश में जिला डाकघर ने खाता खोलने के मामले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि राज्य में पहला स्थान रहा था.
गौरतलब है कि समस्तीपुर डाक प्रमंडल में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खोलने में रोसड़ा अनुमंडल सबसे अव्वल और उसके बाद दलसिंहसराय और समस्तीपुर पूर्वी दूसरे और तीसरे स्थान पर था.