समस्तीपुर: समस्तीपुर स्टेशन परिसर में आने वाली गाड़ियों की अब हाईटेक तरीके से जांच की जाएगी. स्टेशन के मुख्य गेट पर अंडर व्हीकल स्कैनर लगाया जा रहा है. आरपीएफ के पोस्ट कमांडर के अनुसार स्टेशन परिसर में आने वाली गाड़ियों पर अब आरपीएफ कंट्रोल रूम का पैनी नजर रहेगी.
ट्रेन और स्टेशन परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर रेल डिवीजन लगातार अपने प्रयास में जुटा है. इसी कड़ी में रेल मंडल के समस्तीपुर जंक्शन पर अंडर व्हीकल स्कैनर लगाया जा रहा है. यह हाईटेक स्कैनर स्टेशन के मुख्य गेट पर लग रहा है. यंहा आने वाली किसी भी गाड़ियों से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. क्योंकि जमीन के अंदर लगे हाईटेक कैमरे की मदद से पूरी गाड़ियों का स्कैन अब सक्ष्म होगा.