गोड्डा/ समस्तीपुर: झारखंड के गोड्डा में बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा बैंक लूट का मास्टरमाइंड गोड्डा में गिरफ्तार हुआ है, जो दर्जन भर से ज्यादा हत्या और लूट मामले का मोस्ट वांटेड भी है. गोड्डा पुलिस पिछले माह हुए महगामा मोहनपुर बंधन बैंक लूटकांड के मास्टरमाइंड को लोहरदगा से गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में जिला पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने 6 लाख कैश के साथ जुआ खेल रहे 16 लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपी में आर्मी का भगोड़ा भी शामिल
गोड्डा में अपराधी गिरफ्तार हुआ, जिसके बारे में अब तक ये जानकारी मिली है कि वो राजेश कुमार पाल समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना के बखरी बुजुर्ग का रहने वाला है. जिस पर समस्तीपुर जिला में ही 11 हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पुलिस के अनुसार आसपास के जिलों में भी कई हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं, जिसकी तहकीकात चल रही है. वहीं बहुचर्चित मुखिया हत्याकांड के अलावा हरियाणा में बैंक से 96 लाख के लूट में भी शामिल होने की बात सामने आई है. इसकी कांड का एक और सदस्य पुलिस की पकड़ से अब भी बाहर है.