बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कोविड बेड को लेकर अधिकारी ने अस्पताल का किया गया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - समस्तीपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण

समस्तीपुर में कोविड-19 से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया. बता दें अनुमंडलीय अस्पताल में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया गया है.

samastipur
कोविड बेड को लेकर अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Jul 23, 2020, 11:05 PM IST

समस्तीपुर:दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड को लेकर अपर समाहर्ता विनय कुमार राय ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही कई निर्देश दिए.

एसडीओ ने किया निरीक्षण
इस मामले में एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाना है. इसी को लेकर निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य प्रबंधक और अन्य संविदा कर्मियों के हड़ताल के कारण साफ-सफाई और खानपान की व्यवस्था देखने की जवाबदेही प्रधान सहायक को दी गई है.

मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन देने का निर्देश
एसडीओ ने कहा कि नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन आइसोलेशन केंद्र के प्रभारी अनिल कुमार को देने को कहा गया है. इसके अलावे चिकित्सकों की कमी को देखते हुए डॉ. एनीमिया की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल अस्पताल में की गई है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर डीएसपी कुंदन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन आदि मौजूद रहे. इसके अलावे अनुमंडल अस्पताल में जलजमाव की समस्या के निदान के लिए नप के कार्यपालक पदाधिकारी को परिसर में सोख्ता निर्माण और जल निकासी के लिए कच्चा नाला बनाने आदि का निर्देश भी दिया गया है. मौके पर डीएसपी कुंदन कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details