समस्तीपुरः पटना के इंस्पेक्टिंग जज मधुरेश प्रसाद ने जिले के व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इस इस दौरान व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित सभी न्यायाधीश मौजूद रहे. इंस्पेक्टिंग जज अपने काफिले के साथ व्यवहार न्यायालय पहुंचे और सबसे पहले मुख्य न्यायाधीश के चेंबर में गए. उसके बाद न्यायाधीश के साथ कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया.
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
मधुरेश प्रसाद ने चाइल्ड फ्रेंडली डीपोजीशन सेंटर का भी निरीक्षण किया. साथ ही सेशन हाजत और सदर हाजत का भी दौरा किया. इस दौरान वहां के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इंस्पेक्टिंग जज के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.