समस्तीपुर: डांस और अभिनय के क्षेत्र में अपने उज्जवल करियर बनाने का सपना संजोने वालों के लिए नेहरू युवा केंन्द्र ने एक बेहतर मंच देने का प्रयास शुरू किया है. जिसमे अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये शहर से लेकर सुदूर गांव तक के टैलेंट का चुनाव शुरू किया गया है.
नेहरू युवा केंन्द्र डांस और अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने वालों को दे रहा है मंच - बेहतर प्रतिभागियों का चुनाव किया
नेहरू युवा केंन्द्र ने इस क्षेत्र में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के जरिए कई बेहतर प्रतिभागियों का चुनाव किया है, जिन्हें आगे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बड़े मंच पर मौका दिया जाएगा.
'काफी संख्या में प्रतिभागी हुए शामिल'
जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में डांस के अलग-अलग विधा में रुचि लेने वाले कलाकारों को नेहरू युवा केंन्द्र की ओर से चयनित किया जा रहा है. यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए डांस के अलग-अलग भारतीय पारम्परिक शैली और वेस्टर्न के शौकीन कलाकारों को युवा केंन्द्र से जुड़े एक्सपर्ट तलाश रहे हैं. नेहरू युवा केंन्द्र के जिला कॉर्डिनेटर के अनुसार इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर के साथ-साथ गांव के भी काफी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए हैं.
बेहतर प्रतिभागियों का किया गया चुनाव
वहीं, इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सफल हुए प्रतिभागी ने भी माना कि उनके सपनों को साकार करने में ये मंच सहायक हो रहा है. गौरतलब है कि नेहरू युवा केंन्द्र ने इस क्षेत्र में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के जरिए कई बेहतर प्रतिभागियों का चुनाव किया है, जिन्हें आगे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बड़े मंच पर मौका दिया जाएगा.