बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में उद्योग मंत्री की घोषणा, जिले में 200 एकड़ में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र

समस्तीपुर (Samastipur) वासियों के लिए जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं. एक निजी कार्यक्रम के दौरान समस्तीपुर पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि जिले में 200 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा.

By

Published : Jun 11, 2021, 8:50 PM IST

औद्योगिक क्षेत्र
औद्योगिक क्षेत्र

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के समाहरणालय में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने पत्रकारों को संबोधित किया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले में 200 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:बोले उद्योग मंत्री- बिहार में जल्द टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी लायेंगे

परिसदन पहुंचे उद्योग मंत्री
बता दें कि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन अपने निजी कार्यक्रम के दौरान समस्तीपुर परिसदन पहुंचे. जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में उद्योग विभाग ने बहुत अच्छा कार्य किया है. जिससे बिहार में रोजगार (Employment) की समस्या जल्द ही समाप्त होगी.

ये भी पढ़ें:उद्योगों के लिए आए 6199 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, आत्मनिर्भर बनेगा बिहार: शाहनवाज हुसैन

उद्योग को दिया जाएगा बढ़ावा
उद्योग मंत्री ने कहा कि रोजगार का जल्द ही सृजन होगा. इसके साथ ही कई उद्योग धंधे लगेंगे. सरकार इस पर कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि ताजपुर प्रखंड के गौसपुर सरसौना (Gauspur Sarsauna), सीमेंट फैक्ट्री (Cement Factory), रोसरा में बांस उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details