समस्तीपुरः जिले में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन सत्याग्रह का आगाज किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सभी दल के लोग एकजुट हुए और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह
सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर जारी आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक तरफ जहां बीजेपी इस मुद्दे को लेकर लोगों के घर जाकर अपना जागरुकता अभियान चला रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इस मुद्दे पर विपक्ष का आंदोलन और धारदार हो रहा है. इसी कड़ी में जिले के सरकारी बस स्टैंड परिसर में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सभी विपक्ष एकजुट होकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू कर दिया है. इस सत्याग्रह का मुख्य मकसद इस एनआरसी और सीएए को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है.