समस्तीपुर:बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है, लेकिन शराब के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. पिछले दिनों समस्तीपुर में शराब के साथ एएसआई गिरफ्तार (ASI Arrested with Liquor in Samastipur) हुआ है. जिसके बाद कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए हैं. हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब खाकी पर दाग लगा है. पहले भी शराब और अन्य मामलों में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर SP ने ASI के घर मारा छापा, शराब के साथ किया गिरफ्तार
विभूतिपुर थाने में कार्यरत एएसआई अरुण कुमार पटेल की शराब कारोबारियों से सांठगांठ की भनक मिलने पर पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो ने खुद उसके आवास पर छापेमारी की. इस दौरान उनके घर से एक बोतल शराब बरामद हुई. जिसके बाद आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया और विभूतिपुर थाने के हाजत में बंद कर दिया गया. लगभग 16 घंटे बाद अभियुक्त को जांच के बाद जेल भेज दिया गया.