समस्तीपुर: सीएए, एनआरसी और एनआरपी के विरोध में संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा ने सत्याग्रह कर रहा है. 10 जनवरी से जारी सत्याग्रह में कई बड़े नेता और मशहूर हस्तियों ने शिरकत की है. वहीं, शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भी इस सत्याग्रह में शामिल होने पहुंचे.
इमरान ने केंद्र की मोदी सरकार पर खासकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तानाशाह हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ आवाज को दबाने के लिए सरकार और उनकी पुलिस प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रही है. लेकिन उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि छात्रों और संविधान को मानने वाले लोगों का आंदोलन प्रशासन के खिलाफ नहीं है बल्कि इस देश के शासन के खिलाफ है.