बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूरे विपक्ष को खत्म करना चाह रही है सरकार : इमरान प्रतापगढ़ी - केंद्र सरकार

इमरान ने केंद्र की मोदी सरकार पर खासकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तानाशाह हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ आवाज को दबाने के लिए सरकार और उनकी पुलिस प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रही है.

इमरान
इमरान

By

Published : Jan 17, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 10:08 AM IST

समस्तीपुर: सीएए, एनआरसी और एनआरपी के विरोध में संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा ने सत्याग्रह कर रहा है. 10 जनवरी से जारी सत्याग्रह में कई बड़े नेता और मशहूर हस्तियों ने शिरकत की है. वहीं, शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भी इस सत्याग्रह में शामिल होने पहुंचे.

इमरान ने केंद्र की मोदी सरकार पर खासकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तानाशाह हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ आवाज को दबाने के लिए सरकार और उनकी पुलिस प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रही है. लेकिन उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि छात्रों और संविधान को मानने वाले लोगों का आंदोलन प्रशासन के खिलाफ नहीं है बल्कि इस देश के शासन के खिलाफ है.

समस्तीपुर से सुमन की रिपोर्ट

'अब सरकार जनता को चुनेगी'
शायर प्रतापगढ़ी ने कहा कि प्रशासन को भी चाहिए कि वे जनता के खास खड़े रहे. वहीं, उन्होंने कहा कि सीएए एनआरसी और एनपीआर का अर्थ बताते हुए कहा कि पहले जनता सरकार को चुनती थी, तब कानून लागू होते थे. अब सरकार जनता को चुनेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष को खत्म करना चाहती है.

लोगों को संबोधित करते इमरान प्रतापगढ़ी

साथ आएं सभी बुद्धिजीवी- प्रतापगढ़ी
उन्होंने आगे कहा कि इससे भारत जैसा सेकुलर देश कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता है. इसलिए आज जरूरत है संविधान की हिफाजत के लिए देश के तमाम बुद्धिजीवियों को एक साथ खड़े होने की.

समस्तीपुर सत्याग्रह
Last Updated : Jan 17, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details