समस्तीपुर:जिले में पीड़ित महिलाओं के लिए बनने वाले सखी वन स्टॉप सेंटर का सच सामने आया है. विभागीय उदासीनता के वजहों से वर्षों से यह योजना अटकी पड़ी है. इसको लेकर सम्बंधित विभाग कोई भी सही से जवाब नहीं दे रहा है. इस देरी पर महिला अधिकार से जुड़े लोग सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें...बांकाः उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक से किया 500 कार्टन शराब बरामद, चालक फरार
भूमि-आवंटन के पेंच में फंसी योजना
सखी वन स्टॉप सेंटर अपनों से सताये हुए महिलाओं के लिए सहारा है. जहां उन्हें आश्रय के साथ-साथ पुलिस और कानूनी मदद तक मिल पाए. वैसे, जिले में इसको लेकर हुए बड़े-बड़े दावों की हकीकत यह है कि भूमि-आवंटन के पेंच में यह सेंटर निर्माण बीते कई वर्षों से फंसा है. बहरहाल, जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर का बोर्ड तो जरूर लगा, लेकिन अबतक इसका भवन नहीं बन पाया. जिला महिला प्रोटेक्शन ऑफिसर के अनुसार, सेंटर निर्माण को लेकर जमीन को लेकर समस्या सामने आ रही है. वैसे, इसको लेकर जिलाधिकारी स्तर पर पहल शुरू हुआ है.