समस्तीपुर: जिले के विधान थाना क्षेत्र के सोहमा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक पति ने अपने मासूम बच्चे के साथ पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया है. घटना के बाद स्थानीय लोग महिला और बच्चे को इलाज के लिए बिथान पीएचसी ले गए. जहां उनकी नाजुक हालत देखते हुए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.
समस्तीपुर: पति ने पत्नी और बच्चे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर हालत में इलाज जारी - समस्तीपुर में पति ने पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास
महिला ने बताया कि उसके पति का किसी महिला से अवैध संबंध है और उसने उससे शादी कर ली है. जिसको लेकर उससे बराबर लड़ाई झगड़ा किया करता था.
पति का है अवैध संबंध
महिला ने बताया कि उसके पति का किसी महिला से अवैध संबंध है और उसने उससे शादी कर ली है. जिसको लेकर उससे बराबर लड़ाई झगड़ा किया करता था. महिला ने बताया कि वो दो-तीन महीने से अपनी बड़ी बहन के यहां सोहमा गांव में थी. जहां उसके पति ने इस घटना को अंजाम दिया. महिला का पति विजय कुमार रात में सोहमा गांव पहुंचा और अपनी पत्नी को साथ चलने की बात कही. पत्नी जैसे ही तैयार होकर बच्चे के साथ बाहर निकली, तभी पति महिला पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: नीतीश को नोबेल देने की उठी मांग, विपक्ष ने कहा- पहले पटना में जलजमाव के लिए मिले ईनाम
समस्तीपुर किया गया रेफर
महिला की बहन जब तक कुछ समझ पाती तब तक सावित्री और उसके बच्चे बुरी तरह झुलस गए. हल्ला होने की आवाज पर आसपास के लोग दौड़े और महिला के शरीर में लगी आग को बुझाया. जिसके बाद जख्मी हालत में दोनों को बिथान पीएचसी ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं दारोगा रघु राय ने बताया कि जख्मी का बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.