समस्तीपुर में पत्नी की हत्या के आरोप में पति की पिटाई समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में दहेज के लिए एक गर्भवती महिला की पीट-पीटकरहत्या करने का मामला सामने आया है. गर्भवती विवाहिता की हत्या का आरोप उसके पति पर ही लगाया जा रहा है. महिला की हत्या की खबर सुनते ही उसके मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे और पति की पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गई. मामला समस्तीपुर के बंगला थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव का है.
पढ़ें- कलयुगी मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में दफनाया शव, दो महीने पहले बेटी को मार डाला
दहेज के लिए गर्भवती की पीटकर हत्या: शादीपुर गांव के रहने वाले आलम के पुत्र महबूब आलम का निकाह हायाघाट थाना क्षेत्र के पश्चिमी बिलासपुर गांव निवासी अब्दुल गफ्फार की पुत्री यासमीन खातून के साथ 9 महीने पहले हुआ था. शादी के बाद से ही महबूब आलम दहेज में ₹200000 की मांग कर रहा था. इसको लेकर अपनी पत्नी एवं ससुराल वालों पर लगातार दबाव बना रहा था. इतना ही नहीं दहेज को लेकर अपनी गर्भवती पत्नी यासमीन परवीन की शुक्रवार को पीट-पीटकर हत्या भी कर दी.
आरोपी पति की लोगों ने जमकर की पिटाई: घटना की सूचना पर मायके वाले शादीपुर गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गई. युवक पर गुस्साए परिजनों ने लाठियों की बरसात कर दी. मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उन्हीं लोगों में से किसी युवक ने पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
हत्या और वायरल वीडियो मामले की पुलिस कर रही जांच:वहीं घटना की सूचना पर बकरा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद से ससुराल वाले व अन्य लोग फरार बताए जाते हैं. इस मामले को लेकर बंगला थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर मृत यासमीन परवीन के परिजनों ने आरोपी पति महबूब आलम सहित सास, ससुर, ननद एवं कई ससुराल वालों पर हत्या को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया है.
"वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी."-संजीव कुमार , बंगला थाना अध्यक्ष