बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला का निर्माण

राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन की अगुवाई में मोहनपुर से लेकर ओवरब्रिज तक मानव श्रृंखला बनाकर कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jan 30, 2021, 6:16 PM IST

समस्तीपुरः दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन जिला सहित पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला बनाई गई. राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन की अगुवाई में मोहनपुर से लेकर ओवरब्रिज तक मानव श्रृंखला बनाकर कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई.

कृषि कानून वापस लेने की मांग
यहां दिन के 11 बजे मावन श्रृंखला का निर्माण किया गया. इस दौरान महागठबंधन से जुड़े सभी दलों भाग लिया. सभी ने एक सुर में केंद्र सरकार से तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

ये भी पढ़ेंःसरयू राय के भतीजे संतोष राय जदयू में शामिल, कहा- बिहार में JDU का विकल्प नहीं

'दिल्ली में देश भर के किसान दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. किसानों के समर्थन में शनिवार को पूरे प्रेदश में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. जबतक सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेगी, पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा.' - विनोद राय, आरजेडी नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details