बिहार

bihar

समस्तीपुर में बनाई गई 732 KM लंबी मानव श्रृंखला, आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां

By

Published : Jan 19, 2020, 3:20 PM IST

कार्यक्रम के दौरान निजी स्कूल के बच्चों ने डीएम को पौधा भेंट किया. वहीं, दूसरी ओर पटेल मैदान में शहर के स्कूली बच्चों ने जल जीवन हरियाली योजना को लेकर अलग-अलग तरह की झांकी भी बनाई.

human chain made in samastipur
समस्तीपुर में 732 किलोमीटर की बनाई गई मानव श्रृंखला

समस्तीपुर:बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला जिले में भी काफी सफल रही. पूरे जिले में 732 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाई गई. जिसमें 14 लाख 60 हजार लोग शामिल हुए. इस मौके पर जगह-जगह रंगोली बनाई गई. साथ ही गीत-संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

बच्चों ने डीएम को दिया पौधा

आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां
इस दौरान जल जीवन हरियाली से जुड़ी झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही. जिला मुख्यालय स्थित पटेल मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया गया. जिसमें डीएम शशांक शुभंकर, एसपी विकास वर्मन, मंत्री महेश्वर हजारी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक अशोक कुमार मुन्ना समेत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बच्चे और बुजुर्ग के साथ दिव्यांग भी हुए मानव श्रृंखला में शामिल

बच्चों ने डीएम को दिया पौधा
कार्यक्रम के दौरान निजी स्कूल के बच्चों ने डीएम को पौधा भेंट किया. वहीं, दूसरी ओर पटेल मैदान में शहर के स्कूली बच्चों ने जल जीवन हरियाली योजना को लेकर अलग-अलग तरह की झांकी भी बनाई. डीएम और पुलिस अधीक्षक ने मानव श्रृंखला को लेकर लोगों का उत्साहवर्धन किया और इसे सफल बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details