बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 200 कार्टन से अधिक 20 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

समस्तीपुर में भारी मात्रा में शराब बरामद (Huge Amount Of Liquor Seized In Samastipur) हुआ है. एक मुर्गी फॉर्म से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए. 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर में 200 कार्टन शराब बरामद
समस्तीपुर में 200 कार्टन शराब बरामद

By

Published : Dec 22, 2022, 6:06 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में भारी मात्रा में शराब बरामद किया (Liquor Recover In Samastipur) गया. वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा गांव स्थित एक मुर्गी फॉर्म से पुलिस ने गुरुवार यानी 22 दिसंबर की सुबह में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर जब्त कर लिया. विदेशी शराब एक ट्रक और मैजिक पिकअप से बरामद हुआ. हालांकि इस दौरान कारोबारी कुहासा का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया. बिहार नगर निकाय चुनाव और न्यू ईयर में खपाने को लेकर जिले में पंहुची बड़ी मात्रा में शराब की खेप को पुलिस ने पकड़ा है.

ये भी पढ़ें-यूपी से बिहार ला रहे थे शराब: एंबुलेंस का सायरन सुन जान बचाने के लिए नदी में कूदे, दोनों की मौत

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद :मिलीजानकारी के अनुसार, एक ट्रक और पिकअप पर लदी करीब 200 कार्टन अंग्रेजी शराब को पुलिस ने पकड़ा. वैसे इस दौरान गाड़ी चालक और शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि ये अवैध शराब हरियाणा में बना है और इसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रूपए है. गौरतलब है कि पुलिस और उत्पाद विभाग के लाख सख्ती के बावजूद जिले में अवैध शराब के कारोबार पर कोई लगाम लगता नहीं दिख रहा है. वैसे इस मामले में अब पुलिस शक के आधार पर आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है. शराब लदी ट्रक और पिकअप के ऑनर से सम्बंधित जानकारी भी जुटा रही है.

चोरी छिपे लोग पीते हैं शराब :गौरतलब है कि बिहार मेंशराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद लोग चोरी छिपे शराब पी ही रहे हैं. दरअसल 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी बिहार में शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से लागू नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि जहरीली शराब से विभिन्न जिलों में लोगों की मौतें होती रहती हैं. यह पहली बार नहीं है, जब जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है. आखिर जहरीली शराब से हो रही मौत का जिम्मेदार कौन है?. क्या वह शराब माफिया जो जहरीली शराब बेच रहे हैं या वह प्रशासन जिनकी मिलीभगत से शराब जिलों में बेची जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details