बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण का इंतजार होगा खत्म! 13 साल पहले रखी गई थी आधारशिला - ईटीवी भारत न्यूज

डीईओ कार्यालय सूत्रों के अनुसार, अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण को लेकर आरएसबी इंटर कॉलेज कैंपस में से 80 डिसमिल जमीन दिया गया है.

छात्रावास नहीं होने से छात्रों में असंतोष

By

Published : Apr 3, 2019, 2:46 PM IST

समस्तीपुर: जिले में अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण को लेकर 13 वर्षों का इंतजार शायद खत्म होने वाला है. आरएसबी इंटर कॉलेज में 2006 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी आधारशिला रखी थी. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण इस छात्रावास का निर्माण आज तक पूरा नहीं हो पाया है.

छात्रावास नहीं होने से छलका छात्रों का दर्द

वहीं, 2014 में गृह सचिव अमिर सुबहानी ने जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग को जल्द इसके निर्माण का निर्देश दिया था. वैसे डीईओ कार्यालय सूत्रों के अनुसार, इस छात्रावास निर्माण को लेकर आरएसबी इंटर कॉलेज कैंपस में से 80 डिसमिल जमीन दिया गया है. विभागीय काम गंभीरता से होने पर चुनाव के बाद इस छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.

विधानसभा में भी उठ चुका है मुद्दा

गौरतलब है कि इस छात्रावास को लेकर बजट सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में मुद्दा उठा था. वहीं, इसको लेकर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भवन निर्माण मंत्री को इस मामले में पहल करने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details