समस्तीपुर:जिले में आवारा पशुओं की वजह से लोग आए दिन परेशान हो रहे हैं. यहां आवारा पशुओं के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिस कारण अब लोगों को सड़कों पर निकलने से डर लगने लगा है. इतना होने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
आवारा पशुओं से सड़कों का बुरा हाल
दरअसल, शहर के जिला मुख्यालय सड़क से लेकर अन्य सड़कों पर गायों की भीड़ लगी रहती है. आए दिन देखा जाता है कि सड़कों के किनारे पड़े कुड़े में गाय और अन्य पशु अपना भोजन कर रहे होते हैं. सड़कों पर इन पशुओं के होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, सड़कें छोटी होने के कारण आवाजाही में भी परेशानियां होती हैं.
आवाजाही में होती है परेशानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा पशुओं से परेशानी रोज होती है. लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे लोगों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, इन पशुओं की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी ठप्प हो जाया करती है.
शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का राज ये भी पढ़ें- सोनपुर मेला: चिड़िया बाजार से गायब है चुहचुही, लोगों ने पूछा- क्यों आएं हम?
जल्द ही करेंगे कार्रवाई
नगर परिषद के एक्सक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा कि शहर के आवारा पशुओं को जल्द से जल्द हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पशुपालकों पर भी कार्रवाई कुछ नियम हैं. इसके तहत जिन्होंने अपने पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ रखा है नियम के अनुसार उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.