समस्तीपुर:जिले में शेष बचे पांच विधानसभा सीटों को लेकर जहां सभी दलों के प्रत्याशी पसीना बहा रहे हैं. वहीं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज वोटिंग से पहले एक बड़ा मुद्दा बन गया है.
समस्तीपुर: मेडिकल कॉलेज बना सियासी मुद्दा, होर्डिंग लगाकर NDA को वोट नहीं देने की अपील - समस्तीपुर में एनडीए के खिलाफ होर्डिंग
समस्तीपुर में मेडिकल कॉलेज नहीं बनने से आक्रोशित लोगों ने होर्डिंग-बैनर लगा कर एनडीए को वोट नहीं देने की अपील की है.
वोट नहीं देने की अपील
इस विधानसभा क्षेत्र के जितवारपुर मुख्य सड़क के दोनों तरफ बैनर लगा कर मेडिकल कॉलेज निर्माण नहीं किये जाने के विरोध में एनडीए को वोट नहीं देने की अपील की गयी है. वैसे किसकी तरफ यह बैनर लगा है, उसका जिक्र नहीं किया गया है. मतदान से पहले लगे इस होर्डिंग-बैनर से सियासी चर्चा जरूर तेज हो गयी है.
विधानसभा क्षेत्र का अहम मुद्दा
बता दें पहले जितवारपुर के ही हाउसिंग मैदान में मेडिकल कॉलेज निर्माण का ऐलान किया गया था. आखिर वक्त में इसकी नींव यहां से 35 किलोमीटर दूर सरायरंजन विधानसभा के नारघोघि में रखी गयी. बहरहाल वर्तमान चुनाव में यह समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का अहम मुद्दा बन गया है.