समस्तीपुर:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट 10 नवंबर को आयेगा. समस्तीपुर के सभी दस विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच समस्तीपुर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है. बहरहाल मतगणना को लेकर तमाम प्रशासनिक व्यवस्था की जा चुकी है.
समस्तीपुर कॉलेज का स्ट्रांग रूम छावनी में तब्दील, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - समस्तीपुर में स्ट्रांग रूम
समस्तीपुर कॉलेज का स्ट्रांग रूम मतगणना को लेकर छावनी में तब्दील हो गया है. मतगणना केंद्र के चारों तरफ सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया है.
![समस्तीपुर कॉलेज का स्ट्रांग रूम छावनी में तब्दील, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:17:48:1604915268-bh-sam-02-pukhta-vyavstha-ke-bich-counting-pkg-7205026-09112020142617-0911f-01167-561.jpg)
सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था
दस नवंबर को आठ बजे से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतों की काउंटिंग 14-14 टेबल पर किया जायेगा. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पहली बार एक विधानसभा के लिए दो रूम में 7-7 टेबल पर यह काउंटिंग किया जायेगा. वहीं मतगणना केंद्र के चारों तरफ सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.
समर्थकों की भीड़
यहां विभिन्न दलों के समर्थकों के भीड़ को देखते हुए कॉलेज के आसपास के सभी सड़क में जहां आमलोगों के लिए नो-इंट्री होगा. वहीं मतगणना केंद्र के चारों तरफ बैरेकेडिंग की गयी है.
बता दें जिले में दूसरे और तीसरे चरण में हुए सभी दस विधानसभा सीटों को लेकर 160 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद है. जानकारी के अनुसार सुबह करीब पौने दस बजे पहला रुझान सामने आने की संभावना है.