बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जल्द खुल सकता है हैवी वेहिकल ट्रेंनिग सेंटर, सरकार से मिलेगा 20 लाख का अनुदान - हाईटेक हैवी वेहिकल ट्रेनिंग

परिवहन विभाग हैवी वेहिकल ट्रेनिंग सेंटर से जुड़ी नई योजना शुरू कर रहा है. जिसके तहत जिले में दो हाईटेक हैवी वेहिकल ट्रेनिंग सेंटर लोग खोल सकते हैं.

samastipur
हैवी वेहिकल ट्रेंनिग सेंटर

By

Published : Dec 18, 2020, 6:47 PM IST

समस्तीपुर:भारी वाहन सीखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. परिवहन विभाग ने जिले में दो हाईटेक हैवी वेहिकल ट्रेनिंग सेंटर खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी है. वहीं इस सेंटर को लेकर सरकार 20 लाख रुपये का अनुदान भी देने जा रही है.

जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार के अनुसार, परिवहन विभाग हैवी वेहिकल ट्रेनिंग सेंटर से जुड़ी नई योजना शुरु कर रही है. जिसके तहत जिले में दो हाईटेक हैवी वेहिकल ट्रेनिंग सेंटर लोग खोल सकते हैं. परिवहन विभाग के गाइड लाइन के अनुसार इसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से 20 लाख रुपये तक का प्रवधान है.

देखें रिपोर्ट

ट्रेनिंग सेंटर खुलने से लोगों को होगी सुविधा
डीटीओ ने बताया कि इस सेंटर को खोलने के लिए करीब दो एकड़ जमीन जरूरी है. जहां हैवी वेहिकल ट्रेनिंग को लेकर परिवहन विभाग के नियमों के अनुरूप प्रशिक्षण से जुड़ी सभी तकनीकों का निर्माण कराना होगा. बता दें कि जिले और आसपास के जिले में एक भी कॉमर्शियल हैवी वेहिकल ट्रेनिंग सेंटर नही होने के वजह से जरूरतमंद लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details