समस्तीपुर:जिले में लगातार दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासी मजदूर प्रशासन की नजर से छुपकर बड़ी संख्या में वापस लौट रहे हैं. जो सीधे अपने घर पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को उनके क्षेत्र में घूमकर बाहर से आने वाले लोगों का डाटा तैयार करने को कहा गया है.
घर-घर जाकर बाहर से आने वालों की हो रही है खोज, डाटा तैयार करने में जुटे स्वास्थ्य कर्मी - कोरोना पॉजिटिव की संख्या
समस्तीपुर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मी अप्रवासी मजदूरों की तलाश में लगे हैं.
प्रवासियों पर रखी जा रही है नजर
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी देशव्यापी लॉकडाउन में प्रशासन की ओर से बार्डर से जुड़ी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही सीमा पर विशेष सख्ती बरती जा रही है. इसके बाद बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर चुपचाप अपने घरों में चले जा रहे हैं. ऐसे लोग अपने परिवार और प्रशासन सबके लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में बाहर से आए लोगों पर नजर रखने के लिए आशा कार्यकर्ताओं से गांव में घर-घर सर्वे कराया जा रहा है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 11
समस्तीपुर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मी अप्रवासी मजदूरों की तलाश में लगे हैं. ऐसे लोगों का पता लगाने के लिए अधिकारियों की टीम गांव-गांव जाकर प्रवासियों पर नजर रख रही है. इसके बाद उनकी पहचान होते ही उन्हें वैन में बिठाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचा दिया जाता है.