बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, खुले में छोड़ा उपयोग किया हुआ PPE किट - शिवाजी नगर की खबर

मामला शिवाजी नगर प्रखंड के बाघोपुर स्थित मध्य विद्यालय का है. जहां डीएम के निर्देश पर 18 से 20 अगस्त तक कोरोना जांच कैंप लगाया गया था. जिसमें 27 लोगों में संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Aug 26, 2020, 4:29 PM IST

समस्तीपुर(शिवाजी नगर): डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मी जगह-जगह कैंप लगाकर कोरोना की जांच कर रहे हैं. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोरोना जांच के लिए जहां कैंप लगाए गए थे. स्वस्थ्य कर्मी उपयोग किया हुआ पीपीई किट वहीं छोड़कर चले गए. जिससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है. विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.

शिवाजी नगर प्रखंड का मामला
दरअसल पूरा मामला शिवाजी नगर प्रखंड के बाघोपुर स्थित मध्य विद्यालय का है. जहां डीएम के निर्देश पर 18 से 20 अगस्त तक कोरोना जांच कैंप लगाया गया था. जिसमें 27 लोगों में संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी. कैंप खत्म हुआ तो कोरोना जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मी उपयोग किया हुए पीपीई किट स्कूल परिसर में ही छोड़कर चले गए. जिससे ग्रामीणों को संक्रमण के प्रसार का खतरा सता रहा है.

किट को नष्ट करने का दिया गया निर्देश
ग्रामीणों ने कहा कि आम लोगों को संक्रमण से बचाव के तमाम उपाय बताने वाले स्वास्थ्य कर्मी ही ऐसी लापरवाही करेंगे तो आम लोग कैसे जागरूक होंगे. इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा अधिकारी गणेश पजियार ने फोन पर बताया कि किट भूलवस छूट गया होगा. उसे जल्द से जल्द नष्ट करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों का आकड़ा 3000 के करीब हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details