समस्तीपुर: कोरोना के कारण पूरा विश्व इस समय प्रभावित है. वहीं, भारत में इससे पीड़ित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. जिले में करीब 50 लाख की आबादी के स्वास्थ्य का जिम्मा मात्र 96 डॉक्टरों के हाथ है.
समस्तीपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे, कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई लोगों की चिंता
कोरोना को लेकर देशभर में लॉक डाउन है. स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से कामों पर लगा दिया गया है. लेकिन जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था खुद बीमार है. ऐसे में लोगों को खुद ही इस कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतनी होगी.
बता दें कि जिले में विभागीय आंकड़ों के अनुसार सदर अस्पताल समेत सभी प्रखंडों में 267 पद स्वीकृत हैं. लेकिन इसमें करीब 185 पद खाली हैं. वहीं, संविदा पर बहाल डॉक्टरों का भी हाल कुछ वैसा ही है कि 95 पद में महज 14 संविदा वाले डॉक्टर ही कार्यरत हैं. डब्लूएचओ के मानक के अनुसार जिले में आबादी के अनुसार करीब 5 हजार डॉक्टर की जरूरत है.
सावधानियां बरतने की जरूरत
ऐसे में ईटीवी भारत आप से अपील करता है कि कोरोना को लेकर सावधानियां जरूर बरतें. क्योंकि वर्तमान समय में जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए आप खुद अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होंगे तभी खुद को और अपनों को बचा पाएंगे.