समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाल तस्वीरें सामने आई हैं. जिले के रसलपुर, मैरवा और चकलाल शाही में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरीके से धराशाई हो गई है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चकलाल शाही स्थित स्वास्थ्य केन्द्र जहां गौशाला बन गया है, वहीं रसलपुर और मैरवा के उप स्वास्थ्य केंद्र को भाड़े पर दे दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंःलालू की फुलवरिया: लालू की मां के नाम पर बने अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव, मरीज किए जाते हैं रेफर
अस्पताल में बांधे जा रहे मवेशी
समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड के बनवारीपुर स्वाथ्य उपकेंद्र में डॉक्टर और नर्स कभी नहीं आते हैं. लेकिन यहां स्वाथ्य केंद्र के अंदर गाय और भैंस बंधी जरूर दिखाई देंगी. यहां हर तरफ गंदगी फैली हुई है, दरवाजे टूटे हुए है.
हफ्ते में एक दिन आते हैं डॉक्टर- ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि यहां तो कभी न कोई डॉक्टर आता है न ही कोई मैडम आती हैं. चकलाल शाही स्वास्थ्य केन्द्र में इन दिनों मवेशी बांधे जा रहे हैं. प्रखंड के बीमार लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. ग्रामीण रामदेव राय बताते हैं कि डॉक्टर साहब हफ्ते में एक दिन आते हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल स्टोर से दवा खरीदना पड़ता है.
किराए पर स्वास्थ केंद्र
बात करें रसलपुर उप स्वाथ्य केंद्र की तो यहां के स्वाथ्य केन्द्र को ही यहां की एएनएम ने एक हजार रुपए महीने भाड़े पर किराए पर दे दिया. यहां एक नर्स भी रहती है जो किसी दूसरे स्वास्थ्य केंद्र पर नौकरी करती है. उसने बताया कि हम यहां रहने का एक हजार रुपये किराया देते हैं.