बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर रेल मंडल की अनोखी पहल, अब यात्रा के दौरान मशीन से कर सकेंगे स्वास्थ्य जांच - एटीएम कॉर्डिनेटर रोहित सिंह

ये हेल्थ एटीएम आपके वक्त और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के लिए बेहतर विकल्प है. ये हेल्थ एटीएम रेल यात्रियों को काफी पसंद आ रहा है. लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं.

samastipur
हेल्थ मशीन

By

Published : Jan 1, 2020, 3:00 PM IST

समस्तीपुर: जिले के मंडल रेल प्रबंधक ने एक नई पहल की है. समस्तीपुर जंक्शन के मुख्य गेट पर हाईटेक हेल्थ एटीएम मशीन लगाया गया है. जिससे आप यात्रा के दौरान स्टेशन पर स्वास्थ्य की जांच भी करवा सकते हैं. इस मशीन की खासियत ये है कि जांच के बाद आपको रिर्पोट तुरंत उपलब्ध हो जाएगा. वहीं, इस मशीन से जांच की कीमत महज 50 और 100 रुपये है.

मशीन लोगों को कर रहा आकर्षित
इस मशीन से आप अपना वेट, हाइट, बीपी, शुगर और पल्स की जांच करवा सकते हैं. रेलवे स्टेशन पर जांच मशीन के पास एक एटेंडेंट भी रखा गया है, जो कि जांच के दौरान लोगों की मदद करेगा. वहीं, इस मशीन ने लोगों को काफी आकर्षित किया है.

रेल यात्रा के दौरान हेल्थ मशीन से स्वास्थ्य जांच कर सकेंगे

कुछ ही मिनटों में रिर्पोट हो जाएगा उपलब्ध
ये हेल्थ एटीएम आपके वक्त और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के लिए बेहतर विकल्प है. ये हेल्थ एटीएम रेल यात्रियों को काफी पसंद आ रहा है. लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. हेल्थ एटीएम कॉर्डिनेटर रोहित सिंह ने बताया कि यह मशीन लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े कई जानकारी कुछ ही मिनटों में उपलब्ध करा देगा. साथ ही बताया कि इस मशीन से जांच कराने का शुल्क मात्र 50 रुपये है. साथ ही बताया कि अगर आपने शुगर और बीपी की जांच भी कराई तो शुल्क 100 रुपये लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details