बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर जंक्शन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की 700 यात्रियों की जांच

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एएन साही ने बताया कि 700 मरीजों की जांच की गई है. इस दौरान आधे दर्जन संदिग्ध यात्री मिले है, जिन्हें अलग रखा गया है. सभी संदिग्ध मरीजों को सीधे सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड ले जाया जाएगा.

Samastipur junction
Samastipur junction

By

Published : Mar 23, 2020, 7:45 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के मद्देनजर हर स्तर पर गंभीरता दिख रही है. इसी कड़ी में मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के समस्तीपुर जंक्शन पहुंचने के बाद यात्रियों की जांच की गई. इस दौरान रेल प्रशासन और जिला स्वास्थ्य महकमा काफी तत्पर नजर आया. रेल स्वास्थ्य विभाग एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैकड़ों यात्रियों की एक-एक कर पूरी सावधानी से स्क्रीनिंग करते हुए स्वास्थ्य से जुड़े तमाम जांच किए. इस दौरान करीब आधे दर्जन संदिग्ध यात्रियों का पहचान कर उसे अलग किया गया.

संदिग्ध यात्रियों को लाया गया आईशोलेशन वार्ड
सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के बाद संदिग्ध यात्रियों को एंबुलेंस से आईशोलेशन वार्ड लाया गया. यहां उनके ब्लड सैंपल लिए गए. जिन्हें जांच के लिए पटना भेजा जाएगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आगे उसी अनुसार उनका इलाज किया जाएगा. उन्हें होम आइसोलेशन या अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. इस दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एएनसाही अपनी टीम के साथ स्टेशन पर मौजूद रहे. इस तरह स्टेशन पर 700 यात्रियों की जांच की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

700 मरीजों की हुई जांच
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एएन साही ने बताया कि 700 मरीजों की जांच की गई है. इस दौरान आधे दर्जन संदिग्ध यात्री मिले है, जिन्हें अलग रखा गया है. सभी संदिग्ध मरीजों को सीधे सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड ले जाया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस बागमती ट्रेन से अधिकतर यात्री बेंगलोर से आ रहे थे. विभागीय जानकारी के अनुसार संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल जांच के लिए जल्द भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने तक ये सभी आइसोलेशन वार्ड या होम आइसोलेशन में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details