बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कभी दादा ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई, अब पोता इस सीट पर BJP और RLSP के दिग्गजों को दे रहे चुनौती

उजियारपुर सीट इस बार बेहद हॉट मानी जा रही है. एक तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मैदान में हैं तो दूसरी तरफ आरएलएसपी अध्यक्ष ताल ठोंक रहे हैं. वहीं, इन दोनों को अमरेंद्र कुमार चुनौती दे रहे हैं. वे भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार

By

Published : Apr 27, 2019, 9:13 AM IST

समस्तीपुर: उजियारपुर लोकसभा सीट पर इस बार का चुनाव बहुत ही दिलचस्प है. एक तरफ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा तो दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान सांसद नित्यानंद राय भाग्य आजमा रहे हैं.

वहीं, इस चुनाव में देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी के पोते भी दमखम दिखा रहे हैं. स्वतंत्रता सेनानी बांके बिहारी बाबू के पोते प्रो. अमरेंद्र कुमार भी उजियारपुर लोकसभा से प्रत्याशी हैं. वे बताते हैं कि उनके दादा ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और देश को आजाद कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई.

अमरेंद्र कुमार, उम्मीदवार

किन मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव

सबसे हैरत की बात यह है कि उन्होंने आज तक सरकार से किसी भी तरह का पेंशन नहीं लिया, ना ही सरकारी लाभ लिया. उनके मरने के बाद भी उनके परिजनों के लोगों ने किसी तरह की सरकारी सुविधा नहीं ली. इसी मुद्दे को लेकर अमरेंद्र ने दोनों उम्मीदवारों को बाहरी बता कर चुनावी मैदान में उतरे हैं.

स्थानीयता का मुद्दा अहम

प्रो. अमरेंद्र कुमार का कहना है कि लोकसभा क्षेत्र की जनता इस बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से चुनाव करने के मूड में हैं. इसी मुद्दे को लेकर वे चुनावी मैदान में आए हैं. उनका दावा है कि उन्हें लोगों का समर्थन मिलेगा और वे चुनाव जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details