समस्तीपुर: टेंपो, ई-रिक्शा, बस आदि में अश्लील गाना बजाने पर अब परमिट रद्द होगा. परिवहन आयुक्त के निर्देश के बाद जिला परिवहन विभाग हरकत में आया है. विभागीय अधिकारी के अनुसार , होली को देखते हुए जल्द अभियान शुरू होगा.
बस,ऑटो में अश्लील गाना बजाने पर परमिट रद्द कर दिया जाएगा यह भी पढ़ें-पूर्व निर्धारित गृह विभाग पर चर्चा को क्यों टाला गया, सरकार क्या छुपाना चाहती है- प्रेम चंद्र मिश्रा
अश्लील गानों पर लगाम
सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों में तेज आवाज में बजने वाले अश्लील गानों पर लगाम जल्द सम्भव है. राज्य परिवहन आयुक्त ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है. जारी निर्देशों के बाद जिला परिवहन विभाग भी इसके रोकथाम को लेकर जुट गया है.
राज्य परिवहन आयुक्त का निर्देश
जिला परिवहन पदाधिकारी के अनुसार टेंपो, ई-रिक्शा, बस, ट्रक जैसी सभी व्यावसायिक वाहनों में अश्लील गाना बजाने पर रोक लगाई गई है. इसको लेकर इन गाड़ियों का जहां परमिट रद्द हो सकता है. वहीं यातयात नियमों के तहत अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.
होली के मद्देनजर अभियान तेज
शहरों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर और अन्य वाहनों में स्पीकर लगा अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ भी अभियान तेज किया जाएगा. वहीं होली को देखते हुए जल्द परिवहन विभाग एक्शन में दिखेगा.