बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पैसे लेकर भी इलेक्शन ड्यूटी पर नहीं पहुंचे कई मतदान कर्मी, DM ने मांगा जवाब

समस्तीपुर के लगभग 78 सरकारी कर्मचारी इलेक्शन ड्यूटी लगने के बाद भी पैसे लेकर काम पर नही पहुंचे. डीएम ने राशि लौटाने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है.

समस्तीपुर समाहरणालय

By

Published : May 18, 2019, 8:36 PM IST

समस्तीपुर: जिले के करीब 78 से अधिक सरकारी बाबूओं ने मतदान से जुड़े काम को लेकर निर्गत सरकारी राशि ले ली, लेकिन वे काम पर नहीं पहुंचे. विभागीय जांच के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है कि चुनाव के दौरान कुछ अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नही पहुंचे. मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है साथ ही निर्गत राशि की डीडी बनाकर जमा करने के निर्देश दिए हैं.

इलेक्शन ड्यूटी से गायब रहे कर्मी
लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में करीब 2800 से अधिक सुरक्षाकर्मी और मतदान कर्मी की तैनाती की गई थी. विभागीय जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है की कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी के लिए जारी राशि उनके बैंक खाते में चली गयी, लेकिन वे मतदान के दौरान अपनी ड्यूटी से गायब रहे.

समस्तीपुर से संवाददाता अमित की रिपोर्ट

जांच में हुआ खुलासा
दरअसल मतदान के दौरान आपात स्थिति में रिप्लेसमेंट के तौर पर बड़ी संख्या में कई स्तर पर कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षित रखा गया था. वैसे ही विभागीय निर्देशों के अनुसार इन्हें भी 27 अप्रैल को मतदान से पहले उपस्थित होना था ,लेकिन अब जांच में पता चला है कि बड़ी संख्या में सुरक्षित मतदानकर्मी घर में ही बैठे रह गए, जबकि उनके खाते में चुनाव को लेकर राशि पहले ही भेज दी गयी थी.
डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी दिवेश सेहरा ने इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा है. वही इस मामले में जांच के आदेश देते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारी और अधिकारियों से राशि जल्द ड्राफ्ट के जरिये जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details