बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: समय के साथ बदल रहा राखियों का ट्रेंड, महिलाओं को भा रही सोने-चांदी की राखियां - समस्तीपुर की खबर

जिले में पहली बार बिक रही सोने और चांदी की खूबसूरत राखियां खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. जहां इसकी मांग बढ़ी है वहीं, इसकी कीमतों पर भी ध्यान दिया गया है. बाजार में 500 से लेकर 5 हजार तक की सोने और चांदी की अलग-अलग डिजाइन की राखियां उपलब्ध हैं.

गुदरी मंडी सराफा बाजार में सोने और चांदी की राखियां

By

Published : Aug 14, 2019, 7:16 PM IST

समस्तीपुर: जिले में इस साल राखी पर जहां रेशमी धागों की राखियों की बिक्री है. वहीं सोने और चांदी की राखियों को भी लोग खूब पंसद कर रहे हैं. इसे देखते हुए सराफा बाजारों में पहली बार सोने और चांदी की बनी राखियां भी सजाई गई हैं. वैसे मांग के अनुरूप बाजारों में सभी कीमत की राखियां उपलब्ध है.

सराफा बाजार में पहली बार आई सोने-चांदी की राखी

भाई की कलाई पर बधेंगी सोने और चांदी की राखियां
दरअसल, इस बार जहां आम राखियों की बिक्री ज्यादा है, वहीं जिले के गुदरी मंडी सराफा बाजार में पहली बार सोने और चांदी की राखियों की भी खूब मांग है. सोने और चांदी की खूबसूरत राखियां खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. जहां इसकी मांग बढ़ी है. वहीं, इसकी कीमतों पर भी ध्यान दिया गया है. बाजार में 500 से लेकर 5 हजार तक की सोने और चांदी की अलग-अलग डिजाइन की राखियां उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि खासतौर पर चांदी की बनी राखियां ज्यादा डिमांड में है.

सोने और चांदी की राखियां

समय के साथ पर्व में भी आया नया टेंड्र
समय के साथ इस पर्व को लेकर पूरा ट्रेंड बदलता जा रहा है. वैसे तो आम राखी की जगह महंगे सोने-चांदी की राखी को लेकर महिला खरीदारों का मानना है कि इस रक्षाबंधन अपने भाई के लिए कुछ अलग करना चाहती हैं. वहीं, पहली बार सोने और चांदी के बने राखी की इतनी मांग को लेकर दुकानदार भी बहुत उत्साहित दिख रहे हैं. इस बार बाजार में ज्यादा रौनक होने का कारण ये भी है कि सराफा बाजार भी खरीदारों की मांग पर खड़ा उतर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details