समस्तीपुर: जिला रेल मंडल रेलवे कारखाने के निजीकरण का कयास लगाया जा रहा हैं. इसी बीच पूर्व मध्य रेलवे के जीएम मंडल के यांत्रिक रेलवे कारखाना पहुंचे. यहां उन्होंने कारखाने और डीजल शेड का निरीक्षण किया.
समस्तीपुर: पूर्व मध्य रेलवे के GM एन. सी त्रीवेदी ने रेल कारखानों का किया निरीक्षण, निजीकराण को बताया बेबुनियाद - railway factories at samastipur
बीते कुछ महीनों से रेलवे कर्मचारी कारखाने के निजीकरण को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एन सी त्रिवेदी ने कारखाने के निजीकरण के सवालों को बेबुनियाद बताया.
'कारखानों में हो रहा अच्छा काम'
पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एन सी त्रिवेदी ने रेलवे कारखाने के निजीकरण के सवालों को बेबुनियाद बताया. वहीं, कारखाने में हो रहे कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि रेल बोर्ड इन कारखानों को और भी उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है, जहां रेल के डिब्बों को और विस्तार से बनाया जाएगा.
निजीकरण को लेकर हो रहा है विरोध
मौके पर जिला रेल मंडल के डीआरएम समेत रेलवे के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि बीते कुछ महीनों से रेलवे कर्मचारी कारखाने के निजीकरण को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.