बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता के दौरान बेहोश हुईं बच्चियां, अस्पताल में भर्ती - Girls fainted during district level race competition

जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम शहर के पटेल मैदान में आयोजन किया गया था. दौड़ में भाग लेने के लिए लगभग 50 बच्चियां मैदान में आई थी. जहां 3 बच्चियां बेहोश हो गईं.

इलाजरत बच्चियां

By

Published : Aug 27, 2019, 11:40 PM IST

समस्तीपुर: जिले के पटेल मैदान में दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने आई बच्चियां दौड़ने के क्रम में बेहोश हो गईं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम शहर के पटेल मैदान में आयोजन किया गया था. इस क्रम में कुछ बच्चियां बेहोश हो गईं.

छात्रा और शिक्षकों का बयान

50 बच्चियों ने लिया हिस्सा
इस दौड़ प्रतियोगिता में कोल्ड फील्ड सरकारी स्कूल की बच्चियों ने भी भाग लिया था. दौड़ में भाग लेने के लिए लगभग 50 बच्चियां मैदान में आई थीं. जहां 3 बच्चियां बेहोश हो गईं. आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया.

इलाजरत बच्चियां

तेज धूप में दौड़ कार्यक्रम से हो रही परेशानी
फिलहाल, सभी बच्चियों का इलाज चल रहा है. बेहोश होने के बाद बच्चियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. बच्चियों का कहना है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता हो रही थी. तेज धूप में दौड़ कराया जा रहा था. यह दौड़ कार्यक्रम जिला प्रशासन अगर सवेरे या शाम में कराता तो कोई परेशानी नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details