बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: ननिहाल जा रही युवती की गोली मारकर हत्या, मेहंदी से हाथ पर लिखा था अंकित झा का नाम - young woman shot death

बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवती एक लड़के के साथ ननिहाल जा रही थी. वहीं युवती के हाथ पर मेहंदी से अंकित झा का नाम लिखा हुआ था. पढ़ें पूरी खबर

युवती की गोली मारकर हत्या,
युवती की गोली मारकर हत्या,

By

Published : Jun 22, 2021, 9:26 AM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुरजिले के सरायरंजन इलाके के रामचंद्रपुर इलाके में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ( Crime In Samastipur ) ने एक 20 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्याकर दी. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वारदात की सूचना सरायरंजन थाने (Sarairanjan Police Station ) को दी गई.

ये भी पढ़ें-हत्या का आरोपी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर अररिया कोर्ट से हुआ फरार

रास्ते में गोली मारकर हत्या
सरायरंजन पुलिस ( Samastipur Police) मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास के इलाकों में मृतक युवती की पहचान के लिए तस्वीर को भेजा गया है. काफी प्रयास के बाद युवती की शिनाख्त सरायरंजन थाना इलाके के ही करिहारा पंचायत के वार्ड संख्या 8 के रहने वाले संजीव कुमार मिश्रा की पुत्री राधा कुमारी ( Radha Kumari ) के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें-Sitamarhi Crime News: बाइक पर सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में मौत

मेहंदी से हाथ पर लिखा था अंकित झा का नाम
गोलीबारी और हत्या के इस वारदात के संदर्भ में मृतक युवती के पिता संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि राधा कुमारी ननिहाल शाहजहांपुर के लिए एक युवक के साथ बाइक से निकली थी. उसी दौरान वह सरायरंजन थाना इलाके के रामचंद्रपुर के कबरा चौर से होकर जा रही थी, रास्ता पूरा सुनसान इलाके में है, वहीं रास्ते में ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. युवती जिस युवक के साथ बाइक से निकली थी, उस युवक का अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना के बाद अपराधी युवती का मोबाइल भी अपने साथ ले गए हैं. गौरतलब है कि युवती के हाथ पर मेहंदी से अंकित झा का नाम लिखा हुआ था. अंकित झा कौन है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें-Bettiah Crime News: जमीन के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस युवती के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, साथ ही युवती का कॉल डिटेल को खंगाल रही है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details