समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर मेंतेज आंधी के कारण बच्ची की मौत (Girl dies due to storm in Samastipur) हो गई. बताया जाता है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महिषी गांव में वार्ड नंबर 5 में शुक्रवार की देर शाम आंधी तूफान आने की वजह से पीड़ित के पड़ोसी की छत पर लगे टीने का एस्बेस्टस लगा हुआ था. तूफान उठते ही बंधन टूट गया. जिसमें टीना उड़ते हुए रुपेश राम के घर के आंगन में जा गिरा. रूपेश की पुत्री सुगनी कुमारी आंगन में खाना खा रही थी, वह चपेट में आ गई. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में आंधी-तूफान ने जमकर मचाई तबाही, पेड़ के नीचे दबने से एक बच्ची की मौत
हर संभव मदद का आश्वासन:ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद अगले दिन शनिवार को पहुंची पुलिस मृतक के शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. इधर घटना के बाद पहुंचे दलसिंहसराय अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता सुखराम मोची ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.