समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करके उसे जहर खिला दिया गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी ने पहले तो नाबालिग को बहला फुसलाकर उसका अगवा किया और फिर उसके साथ रेप कर मारने की नियत से जहर खिलाकर सड़क किनारे फेंक दिया. लड़की शनिवार की शाम परिवार वालों को बेहोशी की हालत में मिली.
ये भी पढे़ंःSamastipur News: लव अफेयर का दर्दनाक अंत, पति से झगड़ा हुआ तो मायका पहुंचकर पत्नी ने की आत्महत्या
नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप.. फिर जहर देकर मार डाला ः जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी शनिवार के दिन अपने घर से लापता हो गई थी, परिजन काफी खोजबीन करते रहे, लेकिन वो नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने मुफस्सिल थाने पहुंचकर गांव के ही एक युवक पर लड़की को अगवा करने का आरोप लगाकर आवेदन दिया, लेकिन परिजनों के मुताबिक पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पैसे की मांग की गई.
बेहोशी की हालत में मिली लड़कीः उधर परिजनों के द्वारा लगातार किशोरी की खोजबीन की जा रहा थी, इसी दौरान शनिवार की शाम वो बेहोशी की हालत में गांव के ही पास फेंकी हुई मिली. इसके बाद परिजन इलाज के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना हायर सेंटर भेज दिया. जहां इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई.
समस्तीपुर में गुस्साए ग्रामीणों का हंगामा :उसके बाद किशोरी के शव को गांव लाया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर भट्टी चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किशोरी के मामा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही एक युवक के द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसे जहर खिला दिया गया.
"इस मामले को लेकर जब थाने में लिखित आवेदन दिया जा रहा था, तब पुलिसकर्मियों के द्वारा पैसे की मांग की गई. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. शनिवार की शाम को लड़की बेहोशी की हालत में मिली थी, जिसे पटना रेफर किया गया था, वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई"-मृतका के मामा
मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि ''मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. दुष्कर्म का मामला है, पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.''