समस्तीपुर :बिहार के समस्तीपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक युवती की निर्मम तरीके से हत्या की (Murder In Samastipur) गयी. साथ ही उसके शव को केमिकल से जला दिया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. मामला मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र का है. आशंका है कि युवती को कहीं दूसरी जगह हत्या करके झाड़ी में शव को फेंक दिया गया. वहीं एसिड या फिर किसी अन्य केमिकल से चेहरा व शरीर जलाया गया.
ये भी पढ़ें - Samastipur News: रेलवे स्टेशन में बेहोशी की हालत में मिली महिला, मेडिकल टीम ने अस्पताल में कराया भर्ती
हत्या कर शव को जलाया : दरअसल, गुरुवार को मोहिउद्दीननगर हाई स्कूल के पास झाड़ी में एक युवती की अधजली लाश मिली. जानकारी के अनुसार मृत युवती की उम्र 25-30 वर्ष बीच की है. युवती का आधा से अधिक शरीर पूरी तरह झुलसा हुआ था. स्थानीय लोगों की मानें तो गुरुवार की सुबह जब वे इस झाड़ी के करीब शौच करने गए तो लाश पर उनकी नजर पड़ी. युवती की इस अधजली लाश की सूचना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग यहां जुट गए.
अभी तक नहीं हो पायी है पहचान : आनन-फानन में मामले की सूचना मोहिउद्दीननगर थाना को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो शव की पहचान छिपाने के लिए उसे जलाने का प्रयास किया गया है. वैसे मृत युवती कौन है इसको लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है.
''शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वैसे इसका पोस्टमार्टम कराने को लेकर सदर अस्पताल भेजा गया है. वैसे यह आशंका है कि युवती की हत्या अन्य किसी जगह करने के बाद लाश को यहां फेंका गया है. वहीं पहचान छुपाने के लिए किसी केमिकल से शव को जलाने का प्रयास भी हुआ है.''- सोनू कुमार, थानाध्यक्ष, मोहिउद्दीननगर