समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक युवती की लाशमिलने(Girl Dead Body Found in Samastipur) से सनसनी फैल गई है. लड़की की गला रेतकर हत्या की गई है. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला जिले के मुफस्सिल क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ले की है. मृतका की पहचान दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: ननिहाल जा रही युवती की गोली मारकर हत्या, मेहंदी से हाथ पर लिखा था अंकित झा का नाम
लड़की दाई का काम करती थीः मृतक लड़की दाई का काम करते थी. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. देर शाम लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. अहले सुबह शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
पूर्व में एक युवक से हुआ था विवादः घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि विकास नाम के किसी लड़के के साथ उसका पूर्व से विवाद चल रहा था. घटना को लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई थी और आज लड़की का शव बरामद किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुछ भी बताने से परहेज किया. उन्होंने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा. मामले की तहकीकात की जा रही है पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या, शव को पंखे से लटकाया