बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः परीक्षा में नकल करते पकड़ी गयी 12 छात्राएं - girl caught cheating

सख्ती के बावजूद भी समस्तीपुर में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 12 छात्राएं नकल करती पकड़ी गयी हैं. जिन्हें नकल करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.

परीक्षार्थी
परीक्षार्थी

By

Published : Feb 4, 2021, 8:13 AM IST

समस्तीपुरः जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा जारी है. बुधवार को जोनल मजिस्ट्रेट ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अलग-अलग केंद्रों पर 12 छात्राएं नकल करती पायी गयी. जिन्हें नकल करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.

इन केंद्रों पर पकड़ी गयी छात्राएं
बुधवार को जोनल मजिस्ट्रेट सह वरिय उप समाहर्ता द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. लॉ कॉलेज समस्तीपुर में 1 छात्रा, सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 4 छात्राएं, एमएसकेजी कॉलेज में 1 छात्रा, उच्च विद्यालय धर्मपुर में 3 छात्राएं और आदर्श विद्या निकेतन में 3 छात्राएं नकल करती पायी गयीं. जिन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया.

परीक्षार्थी

ये भी पढ़ें- इंटरमीडिएट परीक्षा में भी 'मुन्ना भाई': दूसरे के बदले एग्जाम देते 10 पकड़ाए

वीक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण
जोनल मजिस्ट्रेट ने नकल करने वाली 12 परीक्षा से निलंबित करते हुए, संबंधित परीक्षा केंद्रों के वीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं सुपरिटेंडेंट को उन्हें परीक्षा ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details