बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: अपराधियों ने फर्नीचर व्यवसायी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - Furniture businessman murdered

समस्तीपुर में अपराधियों ने दुकान बंद कर लौट रहे फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी.

businessman shot dead
businessman shot dead

By

Published : Feb 8, 2021, 7:56 AM IST

समस्तीपुर: जिले में पुलिस-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है. यहां एक फर्नीचर व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगन से घायल व्यवसायी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तीन अपराधियों ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सिजौली चकबहाउद्दीन गांव निवासी कार्तिक रजत अपने फर्नीचर की दुकान को बंद कर सहयोगियों के साथ घर लौट रहे थे. जैसे ही कार्तिक सहयोगी के साथ बाइक से सलखननी गांव के पास पहुंचा. जहां तीन की संख्या में अपराधियों ने कार्तिक के ऊपर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -नवनिर्मित मकान में युवक का मिला शव, गुप्तांग और सिर पर मिले गहरे जख्म के निशान

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामल की छानबीन में जुट गई है. वहीं, डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही इलाके को सील कर अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details